शहीद राहुल रैंसवाल आदर्श विद्यालय राजकीय इण्टर कॉलेज, चम्पावत में आपका हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत है। इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी। हाई स्कूल स्तर पर उच्चीकरण वर्ष 1970 में हुआ जबकि विद्यालय को इण्टर स्तर की मान्यता वर्ष 1974 में प्राप्त हुई थी। विद्यालय को सत्र 2021-22 से सीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में विद्यालय में 455 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय के पास लगभग .0878 हेक्टयर अर्थात 8780 वर्ग मीटर पंजीकृत भूमि है। इसके अतिरिक्त विद्यालय के पास विद्यालय से 1 किलोमीटर की दूरी पर लगभग 1.50 हेक्टयर अर्थात 15000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का पंजीकृत खेल का मैदान है जिसे गौरलचौड़ मैदान के नाम से जाना जाता है।
विद्यालय में प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापक (एल.टी.) के क्रमशः 11 पद तथा 13 पद स्वीकृत हैं जिनके सापेक्ष क्रमशः 11 तथा 12 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं। प्रवक्ता के 2 पदों (अंग्रेजी तथा वाणिज्य) विषयों पर अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। सहायक अध्यापक (एल.टी.) में कला का पद रिक्त चल रहा है। वर्तमान में विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद पर श्री उमेद सिंह बिष्ट कार्यरत हैं।